BiharLife StylePoliticalState

गोविन्दपुर में डीएम ने किया जन प्रतिनिधियों से संवाद – नवादा |

जन प्रतिनिधियों ने की जमकर शिकायत

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने गोविन्दपुर प्रखंड, अंचल आदि का निरीक्षण किये एवं जन प्रतिनिधियों से प्रखंड में चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
अंचल का निरीक्षण के समय निर्देश दिये कि पूर्ण रूप से साफ-सफाई करना सुनिष्चित करें। पुराने पत्रों और संचिकाओं को सुरक्षित अभिलेखाकार में स्थानांतरित करें। ससमय एलपीसी लाभुकों को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी के द्वारा आरटीपीएस केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि म्यूटेशन और एलपीसी को काउन्टर से ही वितरित करायें।
प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड मेंबर एवं स्थानीय नागरिकों से जिलाधिकारी ने प्रखंडों और पंचायतों में चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि नल जल योजना का कार्य सभी वार्डाें में सुचारू ढ़ंग से नहीं चल रहा है। जन वितरण प्रणाली की दुकानों से प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में अनाज भी नहीं दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र आधा खोलता हैं और आधा बंद रखते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति करने की मांग जन प्रतिनिधियों ने रखी।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति है लेकिन यदा कदा ही आते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी वांछित परिवारों को आच्छादित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर वांछित व्यक्तियों को आवास योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें।
सभी संबंधित अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा किये गए शिकायतों का निवारण एक सप्ताह के अन्दर करने का निर्देश दिया गया। सभी जन प्रतिनिधि अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर काफी खुश हुए और गोविन्दपुर प्रखंड को बेहतर ढ़ंग से विकास करने के लिए विभिन्न प्रकार की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखे।
जिलाधिकारी ने भी आश्वस्त किया कि सरकार के सभी प्रकार की योजनाओं को सफलीभूत ढ़ंग से प्रखंड में क्रियान्वित किया जायेगा। सभी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में बैठने वाले लोगों तक अवश्य पहुंचेगा।
निरीक्षण के समय श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रखंड प्रमुख, विभिन्न पंचायतों के मुखिया/सरपंच, पंचायत समिति के सम्मानित सदस्य, अंचलाधिकारी, श्रीमती वर्षा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button