BiharPoliticalState

डीएम ने हिसुआ के जनप्रतिनिधियों से किया संवाद – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान हिसुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके क्षेत्रों में सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बारी-बारी से सभी जन प्रतिनिधियों से फिडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि जो योजना लागू नहीं की गयी है या आंशिक रूप से लागू की गयी है या कोई क्षेत्र में अच्छे कार्य किया गया है उसके संबंध में जन प्रतिनिधियों के द्वारा फिडबैक दिया गया। छतिहर पंचायत की मुखिया द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन है लेकिन प्रतिदिन खुलता नहीं है। काफी गंदगी है और आधारभूत सुविधा भी नहीं है। तत्काल जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन पंचायत सरकार भवन खुले और आरटीपीएस का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
दोना पंचायत की मुखिया ने बताया कि वार्ड नम्बर 12 और 13 में नल जल योजना नहीं है और बगल के स्कूल में चापाकल भी नहीं है। कैथीर पंचायत की मुखिया के द्वारा बताया गया कि पंचायत के द्वारा नल जल योजना का बोरिंग कराया गया था लेकिन पानी नहीं मिला। जिलाधिकारी ने मुखिया जी को कहा कि दूसरे जगह पर बोरिंग कर यथाशीघ्र सभी लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायें।
अधिकांश मुखिया के द्वारा नल जल, पंचायत सरकार भवन, पक्की नली गली के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया।
जिलाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में अधिकारियों से सहयोग लें और लोगों को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज के बारे में शिक्षक की भांति सभी जन प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आपलोग असहाय नहीं हों, सशक्त बनें। सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने में अपेक्षित सहयोग करें। सरकारी सम्पत्ति आपकी है, इसकी रक्षा आप स्वयं करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को भी जन समान्य तक लाभ पहुंचाने में सहयोगी बनें। छतिहर पंचायत के जन प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि वार्ड नम्बर 07 में एक उच्च विद्यालय है, लेकिन शिक्षकों की संख्या मात्र 05 है।
प्रमुख श्रवण पासवान से भी जिलाधिकारी ने फिडबैक प्राप्त किया और कहा कि सभी पंचायत समितियों में एक समान कार्य करें। 10 पंचायतों में सभी योजना को एक समान ढ़ंग से लें और कार्य यथाशीघ्र शुरू करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय और पीडीएस के दुकानों से भी सरकार की योजनाओं को अमल करायें।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं को पूर्ण साक्षरता के लिए नन्दलाल विगहा गाॅव का चयन किया गया है जो नगर परिषद क्षेत्र में पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई एक गाॅव का चयन करें और 15 अगस्त 2022 के पहले उस गाॅव के 18 वर्ष के उपर के सभी महिलाओं को साक्षर कराना सुनिश्चित करें। एक महिला के साक्षर होने से पूरा परिवार साक्षर हो जाता है।
जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों को भी सूचना देना सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया। प्रखंड में सर्वांगीण विकास के लिए सम्मानित जन प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को कहा कि 07 दिनों के अन्दर आपकी शिकायतों को दूर किया जायेगा। इसके लिए वरीय पदाधिकारी यहां पर आकर जांच करेंगे और समस्याओं का निदान करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी वांछित व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाना सुनिष्चित करें।
क्षेत्र भ्रमण के समय सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, रितेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, लव कुश कुमार अंचल अधिकारी, राजीव कुमार स्टोनो, एमओआईसी हिसुआ और सीडीपीओ हिसुआ के साथ-साथ हिसुआ प्रखंड के सम्मानित जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button