BiharLife StyleState

डीएम ने जाना उकौड़ा पंचायत का हाल – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में गुरुवार को सरकारी योजनाओं की जांच सरकार के लोक कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ तथा संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं की स्थलीय निरीक्षण के लिए अधिकारियों को जिले के चयनित प्रखंडों /पंचायतों में निरीक्षण भ्रमण कर निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
उदिता सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) जिलाधिकारी ने पकरीबरावां प्रखंड के उकौड़ा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिला के अंतर्गत 43 पंचायतों में 43 अधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन अपलोड किया गया। निरीक्षण कार्य के संपादन से संबंधित अधिकारियों को एक पंचायत आवंटित किया गया है। हर पंचायत में बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की नली की गली ,आंगनवाड़ी केंद्रों ,चिकित्सा केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकानों ,धान अधिप्राप्ति केंद्रों, की स्थिति, ग्रामीण सड़कों का निर्माण ,आहार, मनरेगा ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन ,जल जीवन हरियाली अभियान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, योजनाएं विभिन्न विद्यालयों सहित अनेक विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की जांच की गई।
जिलाधिकारी ने पकरीबरावां प्रखंड के उकौडा पंचायत के वार्ड नंबर 1,2और 3 में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली नली, जन वितरण प्रणाली की दुकान पशुओं के लिए पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना ,आंगनबाड़ी
योजना ,आंगनवाड़ी केंद्र ,स्वास्थ्य आदि की जांच किए और संबंधित अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से समन्वय करते हुए ससमय लागू करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।
पशुओं को पेयजल के लिए सोलर ऊर्जा चालित एनिमल कैटल का निर्माण किया गया था जो चालू हालत में था। प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ लाभार्थियों ने शिकायत किया कि उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है ।जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमानुकूल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था जिसको भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
पान की खेती करने वाले किसानों से भी जिलाधिकारी ने फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी और पॉलीहाउस के निर्माण के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं। पान के पत्ते की बिक्री के लिए बाजार की सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।
मनरेगा के तहत एक बड़े आहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा था जिसको जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। पंचायत के वार्ड संख्या 3 मेंआंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा था ।उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें । आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण पर भी सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।
लघु सिंचाई के द्वारा एक आहर का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें ग्रामीणों ने शिकायत किया कि आहर निर्माण के उपरांत मिट्टी किनारे के पास रखी जा रही है जो बरसात के दिनों में पुनः आहार में चला जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिट्टी को सुरक्षित स्थान पर रखें जिससे कि आहार सुरक्षित रहे।
पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया । स्थानीय लाभार्थियों से पीडीएस दुकान के संबंध में फीडबैक लिया गया, बताया कि अनाज सही मात्राओं सही दर पर मिल रहा है। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन नवादा ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, डीपीएम आईसीडीएस ,प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button