डीएम ने अपसड़ में लगाया जन शिकायत निवारण शिविर – नवादा |

जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा वारसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ पंचायत/गाॅव के एतिहासिक तालाब के किनारे बने पार्क में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें योजनाओं किए क्रियान्वित से होने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी मिली ।उन्होंने कहा कि सभी वांछित व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
इसके अलावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।
उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलाम पत्रवाद, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, विकास, आपूर्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आदि से संबंधित स्टाॅल लगाकर जन समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना गया और आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन भी कर दिया गया।
शिविर में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का 60 आवेदन, आपूर्ति का 180, सांख्यिकी 26, मनरेगा का 8, समाजिक सुरक्षा पेंशन का 27, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का 07, पीएचईडी 09, विद्युत 06, पंचायती राज विभाग 05, राजस्व विभाग 02, कृषि विभाग 02, शिक्षा विभाग 02, आवेदन प्राप्त हुए।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। उन्होंने पंचायत सरकार भवन का भी समीक्षा किये। समीक्षा के क्रम में 16 पंचायतों में मात्र 02 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है। शेष पंचायतों में जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज श्री पंकज कुमार ने बताया कि शिविर में आने वाले सम्मानित नागरिकों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।तालाव के किनारे बने पार्क में आकर्षक टेंट, मंच आदि का निर्माण किया। शिविर में आने वाले परिवादी व्यवस्था से काफी खुश थे। जिला स्तरीय सभी अधिकारी उनके गाॅव में जाकर उनकी समस्याओं को सुना और निवारण किया।
जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और गुरुवार को चयनित प्रखंडों के पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों के समस्याओं को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया जा रहा है।
शिविर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साईबर क्राइम से बचने के उपाय के साथ-साथ महत्वकांक्षी एवं जन उपयोगी सरकार के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
विशेष शिविर में मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्रीमती अंशु कुमारी पंचयती राज पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्रीमती प्रियंका कुमारी वरीय उपसमाहत्र्ता, श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी श्री प्रेम कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।