BiharState

डीएम ने किया तकनीकी से संबंधित कार्यों की समीक्षा – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के द्वारा किये गए विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई।
पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें कचना मोड़ से रूपौ, मंझवे रजौली गया ,अमावांसे पदमौल, रजौली से रजौली बाजार तक ,सिरदला से खटांगी सोनसा से गोने विगहा ,खरॉट, नारदीगंज से पकरीबरावां ,कादिरगंज आदि रोड का निर्माण कार्य हो चुका है। जिलाधिकारी ने सभी नव निर्मित सड़कों की जॉच दूसरे विभाग के अधिकारियों और सहायक अभियंता के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर कराने का निर्देश दिया ।
भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता श्री योगेन्द्र दूबे ने बताया कि आईटीआई रजौली और कौआकोल का निर्माण कार्य जारी है। रजौली आईटीआई का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड परिसर में वन स्टॉप सेंटर का सोलिंग का कार्य चल रहा है। इंजिनियरिंग कॉलेज नवादा में फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टर अम्बेदकर ब्यॉज हॉस्टल वारिसलीगंज का निर्माण एक माह में पूर्ण हो जायेगा। ऑफिसर फ्लैट जीर्ण-शीर्ण भवनों को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर में स्थित सभी सड़कों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कर चकाचक करना सुनिश्चित करें।
डूडा के सहायक अभियंता बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित थे जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता एलईओ ने बताया कि सांसद मद योजना से सात योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिसमें से 04 पूर्ण हो गया है ,यथा नवादा सदर अस्पताल में ब्लड बैंक के पास नव निर्मित भवन, सिसवां में श्रीघाट का निर्माण, सिसवां में पीसीसी रोड, बरेव पंचायत में पीसीसी रोड की ढ़लाई पूर्ण हो गया है।
आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 59 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। पुल निर्माण निगम के द्वारा 14 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने आरडब्लूडी से निर्मित सभी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सड़कें और पूल का निर्माण कार्यों की जॉच दूसरे विभाग के अधिकारियों से कराने का निर्देश दिया गया। गोंदापुर और मंगर विगहा सकरी नदी पर पुलों को अविलम्ब बरसात के पूर्व चालू करने का निर्देश दिये।
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सात चेक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है,। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नवनिर्मित चेक डैम का निर्माण कार्य की जांच दूसरे विभाग के अभियंता से करायी जायेगी। एनएच 82 और एसएच 82 के सड़कों के निर्माण ससमय और गुणवत्ता के साथ कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया । मनरेगा योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में किये गए विभिन्न योजनाओं की जॉच करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में श्री प्रशान्त अभिषेक प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button