डीएम ने महिला साक्षरता का लिया जायजा – नवादा |

जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने वारिसलीगंज प्रखंड के मोहिद्दीन पुर पंचायत की नवाज गढ़ गांव में पहुंचकर महिला साक्षरता कार्यक्रम में सम्मिलित हुई ।
उन्होंने महिला साक्षरता में सम्मिलित महिलाओं से फीडबैक प्राप्त किया। महिलाओं को साक्षरता के महत्व को बताया और कहा कि पढ़ी-लिखी महिलाएं अपने समाज और परिवार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकती हैं।
जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि जिले की सभी महिलाएं पढ़ी लिखी हों और अपने अधिकार और कर्तव्य को भलीभांति समझ सकें। इसके लिए जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज ने बताया कि मोहिद्दीन पुर पंचायत में कुल 14 केंद्रों में महिला साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें करीब 700 से अधिक महिलाएं सम्मिलित हैं ।सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।प्रतिदिन महिलाएं अपने केंद्र में आकर 3 से 4 घंटे बैठती हैं और साक्षर बनने हेतु प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।
उन्होंने प्रखंड विकास अधिकारी पंकज कुमार को निर्देश दिया कि महिला साक्षरता के लिए सभी आधारभूत सुविधा महिलाओं को मुहैया कराएं और निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पर कार्रवाई सुनिश्चित है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सभी 14 प्रखंडों के 11 गांवों की महिलाओं को पूर्ण साक्षर जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा चुका है। अगले कदम में सभी प्रखंडों के एक एक पंचायत में महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।