BiharLife StyleState

 डीएम ने लिया पहाड़पुर गांव का जायजा – नवादा |

अधिकारियों ने किया 48 पंचायतों में योजनाओं की जांच

रवीन्द्र नाथ भैया |

उच्च पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत की पहाड़पुर गाॅव का उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के द्वारा औचक भ्रमण और निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत की पहाड़पुर गाॅव का स्थलीय भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया । जिलाधिकारी स्वयं पहाड़पुर महादलित गाॅव के कई घरों में स्वयं जाकर नल जल योजना, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के संबंध में स्थानीय लोगों से फिडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किय। प्यारे लाल मांझी ने बताया कि राशन कार्ड बंद हो गया है जिससे अनाज नहीं मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्यारे लाल मांझी दूसरे शहर में जाकर काम करते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अजय प्रभाकर को निर्देश दिया कि उसके कार्ड की जाॅच करते हुए राशन दिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के द्वारा पूछा गया कि आपलोग अपना जाति, आय आदि प्रमाण पत्र कहाॅ बनाते हैं तो स्थानीय लोगों ने बताया गया कि प्रखंड कार्यालय, नवादा में। जिलाधिकारी ने अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी से पृच्छा किया कि पंचायतों में आरटीपीएस का कार्य क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत में आरटीपीएस का कार्य संचालित हो रहा है। लेकिन जिलाधिकारी के निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत भवन में आरटीपीएस का कार्य महीनों से बंद था। कम्प्यूटर आपरेटर जूही कुमारी पंचायत सरकार भवन का कार्य नहीं कर देवकी बीघा में कार्य करती हैं , जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में आरटीपीएस का कार्य कराना सुनिश्चित करें। इससे स्थानीय लोगों को समय की बचत और सुविधा होगी।
पहाड़पुरा गाॅव में कई व्यक्ति सरकारी जमीन पर घर बनाये हैं और बगल में खेती भी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने इसपर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा कदापि नहीं करें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों से सुमन मांझी और अशोक मांझी से पूछे कि कहां पढ़ते हो, किस वर्ग में पढ़ते हो, स्कूल में पढ़ाई होती है या नहीं, खाना मेनू के अनुसार मिलता है या नहीं, अशोक मांझी से पूछा गया कि गणित में क्या पढ़ते हो, तो बोला कि पहाड़ा। जिलाधिकारी ने 06 का पहाड़ा पढ़ने के लिए कहा तो उसने सुपर फास्ट ट्रेन की तरह पढ़ दिया। जिलाधिकारी ने उसे आशीर्वाद दिय। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील किया कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। अच्छी तरह से पढ़-लिखकर बच्चे योग और सुयोग्य नागरिक बनेंगे।
स्थानीय किसानों ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर पानी नहीं चलता है। उन्होंने तत्काल वार्ड मेम्बर को निर्देश दिया कि जब भी बिजली आती है तो पानी चलाना सुनिश्चित करें।
समा मांझी ने जिलाधिकारी के गाड़ी के पास आकर प्रार्थना किया कि तीन वर्ष और पांच वर्ष का हमारा दो पोता है जिसकी माॅ-बाप दोनों मर गये हैं। पालन पोषण में हमें कठिनाई होती है। जिलाधिकारी ने तत्काल सीडीपीओ नवादा सदर को निर्देश दिया कि परवरिस योजना से दोनों बच्चों को जोड़ना सुनिश्चित करें और पालन पोषण और पढ़ाई का भी ध्यान रखें।
पथरा इंग्लिश में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय बंद पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठीक से पढ़ाई नहीं होती है, सभी मास्टर प्रतिदिन नहीं आते हैं और बच्चों को सही ढ़ंग से शिक्षा नहीं देते हैं। स्कूल के बगल में जल जमाव का क्षेत्र है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षकों के कार्य कलापों की जांच करें एवं लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
स्थानीय किसानों ने शिकायत किया गाॅव में बिजली रहती है लेकिन खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए बिजली नहीं दी गयी है। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त करें और कृषि फिडर के माध्यम से बिजली सिंचाई के लिए देना सुनिश्चित करें।
गाॅव भ्रमण के समय जिलाधिकारी ने देखा कि एक डेढ़ साल का बच्चा चेचक से ग्रसित है जो अपनी माॅ की गोद में था। जिलाधिकारी ने तत्काल कहा कि अपने सभी छोटे-छोटे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जाने वाले सभी टीका लगाना सुनिश्चित करें। सभी केन्द्रों पर निःशुल्क दी जाती है। यदि बच्चे को टीका समय पर लग जाता तो चेचक नहीं होता। स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि वार्ड नम्बर-12 म नल जल से पानी नहीं आता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नल जल योजना की जाॅच करायें और पेयजल की सुविधा सभी व्यक्तियों के घरों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार को निर्देश दिया कि वांछित व्यक्तियों की सूची बनायें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा पूर्व में नहीं मिली है। उन्होंने सभी व्यक्तियों के शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर दूर करने का स्पष्ट निर्देश दिया।
जिला स्तर/अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के 48 पंचायतों के विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा रोह प्रखंड के सम्हरीगढ़, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता,पकरीबरावां, डुमरावां, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-पकरीबरावां, ढ़ोरहा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर-नवादा प्रखंड के केना, श्री ए0के0 पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली-रजौली पूर्वी पंचायत के सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए जाॅच किया।
सप्ताहिकी जाॅच में सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि को चयनित पंचायतों में प्रतिनियुक्त किया गया था।
निरीक्षण के समय डाॅ0 बीपी सिंहा एसीएमओ, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री संजय कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री राजीव कुमार डीएम स्टोनों के साथ-साथ कई अधिकारी और काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button