आंगनबाड़ी के कार्यकलापों से डीएम नाखुश, दिया निर्देश – नवादा |
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में जिले को मिला प्रथम स्थान

रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिला अधिकारी ने समाहरणालय सभागार में आईसीडीएस के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का समीक्षात्मक बैठक किय।
उन्होंने सर्वप्रथम सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया । उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों और आम जनता से शिकायत मिलती है कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र नहीं खुलता है। सभी केंद्रों को ससमय खोलने और मीनू और गुणवत्ता के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण साफ सफाई रखें शौचालय भी साफ रखें ।
बच्चों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था साफ-सुथरे बर्तन में करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ और डीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रतिदिन इसका मॉनिटरिंग करने के लिए प्रखंड वाई व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें और प्रतिदिन सभी केंद्रों का फीडबैक प्राप्त करें जो केंद्रों पर सरकार के निर्धारित कार्य के अनुसार कार्य नहीं होंगे उसको विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
अभी जिले में 2484 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है ।उन्होंने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया कि जिले में कुल 40 महिला सुपरवाइजर कार्यरत है, प्रखंडों में केंद्र के अनुसार महिला सुपरवाइजर को स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें।
नवादा सदर में महिला सुपरवाइजर की संख्या छह है लेकिन काशीचक में जीरो है। इसके समाधान के लिए एक विस्तृत सूची बनाने का निर्देश दिया ।
नवादा सदर में आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या 374, हिसुआ 130, अकबरपुर 242, पकरीबरामा 197, काशीचक 97, नरहट 127, मेसकौर 134, नारदीगंज 131
काशीचक 97, नरहट 127, मेसकौर 134, नारदीगंज 131, वारिसलीगंज 243, सिरदला 198, रजौली178 गोविंदपुर 119 रोह 183 का संचालन हो रहा है। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सभी लेडी सुपरवाइजर प्रतिदिन जियो टैग फोटो के साथ निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन 11:00 से 11:30 तक सभी का फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
श्रीमती सिंह ने स्पष्ट कहा की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार के द्वारा निर्धारित की गई सुविधाओं को अमल में लाना सुनिश्चित करें। जो सेविका ससमय और गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं करती है उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र भवन के लिए 66लाख आवंटन प्राप्त है जिससे आंगनवाड़ी केंद्र के भवन निर्माण किया जाना है। नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के लिए उप विकास आयुक्त और डीपीओ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को कहा कि आवंटन प्राप्त है एक केंद्र के लिए ₹700000 आवंटित है, इसको यथाशीघ्र भवन बनवाना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि जून माह तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें, नये आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य मनरेगा और आईसीडीएस के माध्यम से कराई जाएगी। सभी केंद्रों में नल जल के लिए भी सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा की गई जिसमें अपना जिला नवादा का रेंज प्रथम आया है जहां 73% से अधिक अपलोड किया गया है। जिला में हिसुआ बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जिसमें जिला में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ हिसुआ को शाबाशी दिए और कहा कि यही रन बनाए रखना है रैंक बनाए रखना है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जिले का प्रदर्शन काफी बेहतर है.