60 प्रतिशत से कम सीएमआर आपूर्ति करने वाले राइस मिलों को डीएम ने काली सूची में डालने की दी चेतावनी – नवादा |
अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमआर (CMR) गिराव की धीमी प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सीएमआर गिराव में तेजी लाने हेतु कड़े निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मेसर्स श्री महावीर राइस मिल की लक्ष्य पूर्ति में कमी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने इसके अंतर्गत संचालित 04 पैक्सों को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगामी बैठक में महावीर राइस मिल एवं एवी एग्रो रिक मिल पर कार्यवाही करते हुए उन्हें काली सूची में डाला जाएगा।
इसके अतिरिक्त सर्वोत्तम राइस मिल, मां तारा राइस मिल, ज्योति राइस मिल एवं तेयार राइस मिल को निर्देशित किया गया कि यदि दिनांक 10.05.2025 तक इन मिलों द्वारा 60% से कम सीएमआर आपूर्ति की जाती है, तो उनके लक्ष्य में कटौती एवं काली सूची में डाले जाने की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग के सचिव द्वारा वर्तमान में 08 मिलरों को उनकी क्षमता के अनुरूप कार्य न करने के कारण शोकॉज नोटिस जारी किया गया है, जिसकी प्रक्रिया प्रचलित है।
समीक्षा बैठक में गेहूं अधिप्राप्ति की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने इस दिशा में कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निबंधक, जिला प्रबंधक (बिहार राज्य खाद्य निगम) एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।