नम आंखों से डॉ कालीशंकर मिश्र का किया विदाई प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार – पूर्णिया धमदाहा |

संतोष कुमार |
शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल धमदाहा के पूर्व प्रभारी उपाधीक्षक डॉ कालीशंकर मिश्र का विदाई समारोह का आयोजन प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित आयोजित किया गया।आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मनोज यादव ने कहां डॉ कालीशंकर मिश्र हम लोगों के गार्जियन थे इनके साथ करने का अनुभव जो रहा इसका जितना भी तारीफ किया जाएगा वह कम होगा। इन्होंने सभी चिकित्सक को अपने बच्चे के तरह दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देते रहे। डाक्टर मिश्र के अनुभव से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला आज संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत हम लोगों के बीच से अपने पद की दायित्वों को निर्वाह करते हुए विदा ले रहे हैं लेकिन विदाई के बाद भी यह हम लोगों के बीच मार्गदर्शन अभिभावक स्वरूप रहेंगे । डॉक्टर बी के सहनी, डॉक्टर मुस्ताक आलम, डॉक्टर कफील अहमद, डॉक्टर के एम दास ,डॉ अभिषेक कुमार,डाक्टर कुमार अभिषेक डॉ नेहा भारती डॉक्टर प्रियंका कुमारी गजाला कैप डॉक्टर रंजीत रंजन डॉ आकाश कुमार सहित चिकित्सकों ने डॉ कालीशंकर के नेतृत्व काल एवं अनुभव से कार्यकाल का विशेष चर्चा करते हुए कहा डॉ कालीशंकर मिश्र सरल स्वभाव मृदुभाषी व्यक्ति व्यक्तित्व के धनी थे। विदाई समारोह में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक रुपौली अस्पताल प्रबंधक सलीमा खातून एवं नर्स अन्य कर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ्य प्रशिक्षक अशोक कुमार, अशोक कुमार ,रुद्र प्रताप जी एन एम फूलवती कुमारी, गुंजन कुमारी,पी बी बेला, रामेश्वरी प्रसाद,पूजा कुमारी प्रथम पुजा कुमारी द्वितीय ने कहा 35 वर्षों के सेवा के दौरान डा0 मिश्र साफ सुथरा कर्मठ एवं ईमानदारी के बदौलत आज अपने घरों में 6-6 डॉक्टर बनाए पूरे जीवन काल की मूल पूंजी इन्होंने अपने कर्मों पर खर्च किए जिसके बदौलत एक मजबूत नीव इन्होंने खड़ा कर दिए हैं।
हम लोगों के बीच से विदाई लेकर जा रहे हैं सरकारी सेवा में संवैधानिक दायित्वों का अनुपालन करना पड़ता है।