उप मुख्यमंत्री से सम्मानित हुई डॉ0 रश्मि – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बिहार चैप्टर के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची बिहार की उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी ने डेंटल सर्जन डॉ0 रश्मि कुमारी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि रविवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार चैप्टर के अंतर्गत बेतिया शाखा का इंस्टॉलेशन एवं दंत चिकित्सकों का एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बिहार चैप्टर के राज्य सचिव डॉ0 मानवेंद्र कुमार, बेतिया शाखा के अध्यक्ष डॉ0 अजय कुमार पांडे, बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के जिला संयोजक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 उमेश कुमार, वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 हृदयनारायण प्रसाद, के सीएमओ डॉ0 रमेश चंद्र समेत राज्य के 100 से अधिक डॉ मौजूद रहे।