
रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है। सरकार शराबी और शराब धंधेबाजों के ऊपर नकेल कसने के लिए कठोर से कठोर कानून लागू कर रही है।ताकि शराब से लोग दूर रहे।लेकिन नारदीगंज थाना क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
एक नशेड़ी शराब के नशे में नारदीगंज कॉलेज के नजदीक बगीचे में नशे में भूमि पर गिरा पड़ा हुआ है। लोग बताते हैं कि ऐसा स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण थाना क्षेत्र में शराब बंदी का असर नहीं हो रहा है।कहा गया यही कारण है कि बाजार में प्रति दिन शराबियों का आतंक और हंगामा देखने को मिल रहा है।इतना ही नहीं थाना क्षेत्र में दर्जनों गांवों में शराब बनाने और बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है।यही कारण है कि शराबियों को आसानी से शराब मिल रही है और शराब पीकर कहीं हंगामा तो कहीं भूमि पर गिरा पड़ा दिखाई देता है।
यही हाल बुधवार को देखने को मिला।