
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की अकबरपुर पुलिस ने परतोकरहरी गांव में छापामारी कर शराब के नशे में धुत को गिरफ्तार किया है. इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि परतोकरहरी गांव में शराब के नशे में धुत प्रह्लाद कुशवाहा द्वारा हंगामा किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर हिरासत में ले लिया. चिकत्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर लिया.