शराबी पिता ने घर में सो रही बेटी से किया रेप…- जाने बहशी पिता को …. – बांदा |
आहात होकर पीड़िता ने लहगाई फाँसी, आरोपी पिता गिरफ्तार"

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा रिस्तो को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है जहाँ एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में घुत होकर गहरी नींद में सो रही अपनी ही बेटी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । इस घटना से आहात होकर बेटी ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतका की बहन की लिखित पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, लड़की के शव को पोस्ट-मार्टम को भेजते हुए आगे की जाँच शुरू कर दी है ।
मामला बाँदा जनपद के मरका थाना क्षेत्र का है जहाँ पर एक वहशी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद पीड़ित बेटी ने आहात होकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है की आरोपी पिता ने शारब पी रखी थी, जिस समय आरोपी पिता ने घटना को अंजाम दिया उस समय उसकी बेटी गहरी नींद में सो रही थी । घटना के समय पीड़ित बेटी अपनी माँ और बहिन के साथ सो रही थी, माँ मानसिक रूप से विकलांग है । इस घटना के बाद मृतका की बहन की शिकायत पैट पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है । इस घटना के बारे में बाँदा के अपर एसपी लछमी निवास मिश्र ने बताया की मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है जबकि मृतका के शव को भी पोस्ट-मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, रिपोर्ट एते ही आरोपी के कहि;लाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।