
रवि रंजन |
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स “कैट “एवं आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन “एआईजेजीएफ” के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार वर्मा ने बिहार में हो रहे लगातार व्यवसायियों व स्वर्ण व्यवसायियों पर हो रहे हमले और लूटपाट पर गहरी चिंता जाहिर की है एवं प्रशासन और सरकार से नाराजगी व्यक्त किया,श्री वर्मा ने कहा की पिछले दिनों मोकामा में खुशी ज्वेलर्स और राजनंदनी ज्वेलर्स में अपराधियों ने गार्ड को मारपीट कर घायल कर लाखों के जेवरात लूट लिया जो की बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है, जबकि मोकामा में चुनाव की वज़ह से हर जगह पुलिस भी दिखाई देती है परंतु पुलिसकर्मियों ने अपराधियों के आगे नतमस्तक होकर लूट की घटना को छुट दे रखने का संकल्प लें लिया हो,श्री प्रेम नाथ गुप्ता महासचिव एआईजेजीएफ बिहार ने सरकार से मांग किया है कि अगर इस तरह का आपराधिक घटना होती रही तो वो दिन दूर नहीं की पुनः व्यापारी बिहार से पलायन को मजबूर होने लगेगे। श्री मनोज कुमार निराला वैशाली कैट अध्यक्ष ने कहां की सरकार अविलंब अपराध पर लगाम लगाने का फैसला करे, श्री वर्मा ने कहा की बहुत जल्द “कैट ” के प्रतिनिधि प्रशासन के आला अधिकारियों से भी मिलकर अपनी पीड़ा को जाहिर करेगा एवं सख्ती से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई एवं लूटे हुए जेवरात की जल्द रिकवरी करने की मांग करेगा। कैट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 1 व 2 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित हो रही है जिसमें कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा भी भाग लेंगे। उस बैठक में अन्य विषयों के पश्चात बिहार में व्यापारियों की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे। उस बैठक में कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतीया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खन्डेलवाल के साथ श्री पंकज अरोड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईजेजीएफ भी मौजूद होंगे।