ट्रेन चालक की सूझबूझ से केजी रेलखंड पर बड़ी दुर्घटना घटने से बची,जाने क्या है मामला …. – नवादा |
कोई हताहत नहीं

रवीन्द्र नाथ भैया |
ट्रेन चालक की सूझबूझ से केजी रेलखंड के वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच सफीगंज गांव के समीप अनधिकृत रेल ट्रैक क्रासिंग पर बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
वारिसलीगंज से गया जाने को ले बुधवार की शाम पांच बजकर 10 मिनट पर खुली मेमू ट्रेन का चालक ने सफीगंज के पास ग्रामीणों द्वारा बनाया गया अनाधिकृत ट्रैक क्रासिंग को पार करने का प्रयास करते एक मैजिक पीकअप को देख इमरजेंसी ब्रेक लगा सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन रोक दिया। फलतः आपातकालीन ब्रेक लगने के कारण ट्रेन मैजिक के पास पहुंचते ही रुक गई। फलतः ट्रैक पर खड़ी पीकअप को मामूली नुकसान पहुंचा। किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई।
भीड़ ने किसी प्रकार से पीकअप को ट्रैक से धकेल कर बाहर किया। तब ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस बीच करीब 15 से 20 मिनट ट्रेन घटना स्थल पर रुकी रही।
जानकारी हो कि इससे पूर्व केजी रेलखंड के कई स्थानों पर बने अनाधिकृत रेलवे क्रासिंग पर दुघर्टना घट चुकी है। जबकि 16 दिसंबर 2014 को सफीगंज गांव के पास खुले रेलवे क्रासिंग पर गया से किऊल कि ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक बोलेरो पर सवार छह बाराती की जान चली गई थी। वही सफीगंज के अलावे अन्य कई खुले रेलवे क्रासिंग पर घटनाएं घट चुकी है।
कहां कहां घट चुकी है घटना:- 16 दिसम्बर 14 की सुबह सफीगंज का प्रस्तावित रेलवे हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगो की मौत हुई थी। जबकि 2015 के जून माह में उक्त रेलखंड में बोझवा गांव के समीप स्थित खुला रेल फाटक पर कियूल से गया जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में पटरी पार करते समय एक ट्रक चकनाचूर हो गया था। करीब दो बर्ष पहले बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन से उतर रात में रेल फाटक में फंसकर एक बालू लदा ट्रक गया से कियूल की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर पूरी तरह से बिखर गया जबकि ट्रैन का ईंजन क्षतिग्रस्त एवं चालक को चोट आई थी। करीब एक वर्ष पूर्व हाजीपुर पंचायत की मय गांव से बच्चे को लाने जा रही एक नई स्कूली ऑटो रिक्सा अहले सुबह खुला रेल पटरी पार करते गया कि ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आई और चकनाचूर हो कर इंजन में फस गई। जबकि दो सप्ताह पूर्व सोनवर्षा गांव के पास अनाधिकृत रेल क्रासिंग पर करते एक ऑटो ट्रेन से टकराकर चकनाचूर हो गई थी।