AdministrationBiharLife StyleState

मुख्यमंत्री के कल्याण बिगहा भ्रमण के दौरान नल-जल योजना के लंबे समय तक अक्रियाशील रहने के संबंध में प्राप्त परिवाद के त्वरित जांच कराई गई – नालंदा |

रवि रंजन |

माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 29/11/2022 को कल्याण बिगहा भ्रमण के दौरान लोहरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 02 में नल-जल योजना के लंबे समय तक अक्रियाशील रहने के संबंध में प्राप्त परिवाद के त्वरित जांच कराई गई।

जाँचोपरांत पाया गया कि नल जल योजना अंतर्गत मरम्मती कार्य हेतु ग्राम पंचायत से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को अनुरक्षण मद में 24000/ रुपए की राशि का हस्तांतरण अक्टूबर माह में ही कर दिया गया था। परंतु बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा मरम्मती कार्य पूर्ण नहीं किया गया।

तकनीकी सहायक द्वारा एजेंसी के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण के पश्चात पाईप मरम्मती का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, तथा मोटर मरम्मती का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में योजना क्रियाशील कर दी गई है।

परिवाद पत्र में उल्लेखित राशि गबन के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, हरनौत को निर्देशित किया गया कि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, हरनौत, संबंधित तकनीकी सहायक एवं लेखापाल-सह- आई0 टी0 सहायक के माध्यम से संयुक्त जाँच कर प्रतिवेदन अविलम्ब समर्पित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button