बैठक के दौरान रोजगार सेवक द्वारा जहां मनरेगा एवं रोजगार दिवस के महत्व पर वृहत जानकारी दी गई – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। बुधवार को योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत नवलपुर पंचायत भवन में मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एक रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत रोजगार सेवक अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान रोजगार सेवक द्वारा जहां मनरेगा एवं रोजगार दिवस के महत्व पर वृहत जानकारी दी गई। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजना को पुरी तरह सफल बनाने व मजदूरों को साल भर काम उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक के दौरान उपस्थित काम के इच्छुक मजदूरों ने इस रोजगार दिवस कार्यक्रम हेतु पंचायत रोजगार सेवक व मुखिया को बधाई देते हुए इसकी नियमितता बनाए रखने की बात कही। इस दौरान उपस्थित मजदूरों ने काम हेतु आवेदन व आवश्यक दस्तावेज रोजगार सेवक को जमा किये, जिस पर बहुत जल्द काम प्रारंभ करवाने की बात रोजगार सेवक द्वारा कही गई। मौके पर उप मुखिया सुखली देवी, राबड़ी देवी, मीना देवी, हीरा मती देवी, मनोज मुखिया, फ्रांसिस जेवियर, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।