
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार निवासी अशोक सिंह की पत्नी 55 वर्षीय संजू देवी की मौत शुक्रवार की शाम में ई-रिक्शा पलटने से घटना स्थल पर हो गई। जबकि रिक्शा पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।
सूचना पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नारोमुरार गांव से एक नई ई-रिक्शा यात्रियों को भरकर सकरी नहर पर बने सड़क मार्ग से वारिसलीगंज बाजार आ रही थी, तभी माफी गांव के सामने रिक्शा अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। फलतः रिक्शा पर सवार नारोमुरार ग्रामीण अशोक सिंह की 55 वर्षीय पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार निजी चिकित्सालय में कराया।
सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त इ रिक्शा को जब्त कर थाना लाया गया। अधेड़ महिला की आकस्मिक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा नारोमुरार गांव का ही बताया गया है। उक्त रिक्शा को किसी बेरोजगार युवक ने तीन दिन पहले खरीदा था।