
टीईटी शिक्षक संघ गरिमा को श्रीमद्भगवद्गीता, कुरान देकर शॉल, फूलमाला से किया सम्मानित
विगत शिक्षक (5 सितम्बर 2022) को सैकड़ों शिक्षकों को सम्मानित करने को याद कर जताया आभार
बेतिया। टीईटी शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा नगर के ऐतिहासिक महाराजा पुस्तकालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया के सम्मान समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बेतिया के कवि कविवर गोपाल सिंह नेपाली एवं बेतिया के महाराज हरेंद्र किशोर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शिक्षक संघ के सदस्यों ने मेयर गरिमा देवी सिकारिया को श्रीमद्भगवद्गीता, कुरान देने के बाद शॉल ओढ़ा कर और फूलमाला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर मेयर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि शिक्षा सर्व समाज की बुनियादी जरूरत होने से उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। अपने विद्यार्थियों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं और संघ को उन्होंने हर संभव सहयोग का संकल्प जताया, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके। वहीं जिलाध्यक्ष राहुल राज एवं कंपीटिटिव जोन के निदेशक पवन सर ने कहा कि नगर निगम बेतिया के वासियों के लिए गर्व की बात है, जो गरिमा सिकारिया यहां की मेयर बनी है, इन्होंने 5 सितम्बर 2022 को शिक्षकों को सम्मानित किया था। जो कि पूरे बिहार में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने किया है। कार्यक्रम में ममता शिखा, लवली कृष्णा, सोनम झा, दीपिका देवरे, मधु मंजरी, गौरी वर्मा, पल्लवी चौबे, पूनम कुमारी, कविता रंजन, अर्पणा कुमारी, सबीना खातून, उपेंद्र कुमार, रवींद्र सिंह , तारिक हुसैन, दीपक कुमार बरनवाल, राजन कुमार यादव, अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार, गौतम जीतू, प्रवीण पाठक, महेंद्र कुमार मनीष कुमार, नूरुद्दीन म० सलीम, विनोद कुमार राउत, अनिल कुमार राव, सुशांत कुमार, नसीम आलम, फहीम हैदर, रंजीत कुमार, धनंजय पांडेय, रितेश कुमार, राजकुमार रंजन, अभिरंजन सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।