बिहार के शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर जी का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया – बिहार शरीफ |

रवि रंजन |
नालंदा : श्री चंद्रशेखर जी शिक्षा मंत्री बिहार रामचरित मानस पर जो अभद्र टिप्पणी किया है;रामचरितमानस को उन्होंने जो नफरत फैलाने वाला ग्रंथ कहा है उससे विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी दुखी एवं क्रोधित है।आज तक किसी अन्य धर्म के लोग भी रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ कहने का दुस्साहस नहीं किया। रामचरित मानस के नायक प्रभु श्री राम एक तरफ शबरी के आश्रम जाकर जूठा बैर खाए।गृद्ध जटायु का पिता सम्मान दाह संस्कार मरणोपरांत किया निषाद राज को राज तिलक के समय अपने साथ बैठाए, उनसे अच्छा पिता का आज्ञा पालक और भ्रातत्व प्रेम का प्रतीक आज तक पैदा नहीं हुआ; जिस रामचरितमानस में”सियाराम मय सब जग जानी करहु प्रणाम जोरी योग पानी।”का उपदेश जनमानस को दिया गया इसके बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी उनके मानसिक संतुलन होने की सूचना है ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री बिहार एवं महामहिम राज्यपाल बिहार से ऐसे मंत्री को अभिलंब बर्खास्त करने की मांग विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल नालंदा प्रेस के माध्यम से करती है
आज आज के आपात बैठक में बजरंग दल के विभाग संयोजक कुंदन कुमार, दक्षिण बिहार के प्रान्त प्रशासनिक प्रमुख राम बहादुर सिंह,प्रान्त धर्म परिवर्तन प्रमुख धीरज कुमार, जिला सहसंयोजक रोहित राज, त्रिलोकी जी कृष्णा जी कान्हा जी राजेश जी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद भोला जी गौरव कुमार दीपक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे