
बेतिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा बेतिया के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो द्वारा न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमारे प्रधानमंत्री के ऊपर दिए गए, अमर्यादित बयान के खिलाफ स्टेशन चौक बेतिया में पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल जी ने कहा कि विश्व भर के अनेकों राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन हमारे प्रधानमंत्री की नीतिया, योजनाएं एवं सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूल मंत्र का प्रशंसा कर रहे है। लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह का अमर्यादित बयान दिया गया है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा एवं वित्तीय हालत बद से बदतर होती जा रही हैं एवं भयंकर अंतर कलह एवं सिर फुटौल की स्थिति है। पाकिस्तान कई दशकों से आतंकवाद एवं आतंकवादी संगठनों को लगातार शरण दे रहा है एवं प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ जी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी औकात ना भूले। इसका जवाब पत्थर से देना भारत बखूबी जानता है और पाकिस्तान के द्वारा जिस तरह के वर्तमान में भी आतंकवादियों को पनाह दिया जा रहा है।
पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नही आया, तो आने वाले समय में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जोरदार जबाब दी जाएगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह एवं उन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी सभा को सम्बोधित किया। मौके पर प्रतीक एडविन, युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक यादव व मंगलम गुप्ता, जिला मंत्री राजन पासवान, मुन्ना गुप्ता, आदित्य सिंह, सुधिर कुमार, पीयूष यादव, अक्षय राज सिंह, मुकेश कुशवाहा, अमित कुमार समर्थ गोयल सहित सैकड़ों भाजपा भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।