BiharState

480 आसन वाले एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय का होगा निर्माण – पश्चिम चंपारण |

बगहा-02 अंचल के खरहट में 15 एकड़ भूमि चिन्हित भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 480 आसन वाले एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इससे इस क्षेत्र के जनजातीय छात्र-छात्राओं को अत्यधिक फायदा होगा और वे उच्च विद्यालय तक की पढ़ाई उक्त विद्यालय के माध्यम से कर सकेंगे। इससे जनजातीय वर्ग के बच्चों का शैक्षणिक विकास होगा और भविष्य उज्जवल होगा।

उक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि बगहा-02 अंचल के खरहट में 15 एकड़ भूमि को चिन्हित करा लिया गया है तथा भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि जल स्रोतों से आच्छादित नहीं है। यह भूमि सैरात, भू-दान, भू-हदबंदी, मंदिर, मस्जिद एवं अन्य विवादों से मुक्त है।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का हस्तानांतरण अविलंब पूर्ण करा लिया जाय। साथ ही भूमि हस्तानांतरित होने के उपरांत तीव्र गति से एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराने की कार्रवाई की जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button