
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के मध्य विधालय एकम्बा परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मो नौशाद आलम के नेतृत्व में बैठक की कार्य वाई आरम्भ किया गया।
बैठक का पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, समिति सदस्य एवम मुखिया प्रतिनिधि ने बहिष्कार कर दिया। जनप्रतिनिधियों ने यह आरोप लगाया है कि विधालय के प्रभारी प्रधानध्यापक रविन्द्र कुमार वर्ष 012 से ही विधालय में शिक्षा का कार्य कम राजनीति ज्यादा करते हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि व अभिभावक को इस आम सभा की सूचना नही दिए हैं।
27 अप्रैल को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने विधालय का निरीक्षण बीडीओ डॉ राजेंश कुमार दिनकर, सीओ गुलाम सरवर के साथ किये थे। निरीक्षण में मात्र 30 बच्चे देखा गया वही विधालय में काफी गंदगी व अनियमितता पाया गया था।।जिसपर अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है। ऐसे में नाराज जनप्रतिनिधियों व जनता ने आम सभा का बहिष्कार कर बैरंग लौट गए। जिसके बाद आम साथ अगले तिथि निर्धारण के किये जाने को लेकर सभी अधिकारी पुलिस प्रशासन भी लौट गए।
मौके पर सफीक आलम, इस्राफील आलम, अरविंद कुमार, समेत दर्जन भर शिक्षा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।