
जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है सरगर्मी बढ़ती जा रही है. खासकर नवादा नगर परिषद चेयरमैन (मुख्य पार्षद) का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। मुकबला कितने कोण का होगा यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन दर्जन भर प्रत्याशियों में से कुछ के चेहरे रेस में आगे निकलते दिख रहे हैं।
जो स्थिति अबतक की है उसमें 3 उम्मीदवारों की चर्चा मतदाताओं के बीच होने लगी है।
उल्लेखनीय है कि नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।
राजद के नवादा विधायक विभा देवी ने नर्गीश शवनम को समर्थन का एलान कर दी हैं। विधायक के समर्थक उनके लिए पिछले दो दिनों से फिल्ड में काम भी कर रहे हैं। ऐसे में शवनम को बड़ी शक्ति मिल गई है।
विधायक का समर्थन पाने में पिछड़ी अलका कुमारी अब मैदान से हटने का एलान करते हुए पूर्व चेयरमैन संजय साव की पत्नी पिंकी कुमारी के साथ हो गई हैं।
एक और चेहरा रश्मि गुप्ता मजबूती के साथ चुनावी मैदान में दो दो हाथ कर रही हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें भाजपा और इसके सहयोगी संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
इस प्रकार मुकाबले का तीन कोण तो अबतक बन चुका है। अन्य प्रत्याशियों में से कुछ अपने इलाके में खुद के बूते प्रभावशाली हैं। ऐसे में लड़ाई त्रिकोण से बढ़कर चतुष्कोणीय और बहुकोणीय हो जाए तो कोई हैरत नहीं होगी। इसके लिए कोर कसरत भी हो रही है।
शुक्रवार को चुनाव प्रचार का शोर थमेगा। रविवार को मतदान होगा। गुरुवार बीत गया। दो दिनों का वक्त अब भी है।
राजनीत का अपना मिजाज होता है। कब कहां क्या हो जाए और पूर्वानुमान धराशाई हो जाए कहा नहीं जा सकता है।
आने वाले कुछ घंटे काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिसमें महामुकाबले की तस्वीर साफ होगी। नवादा जिले के सभी 3 नगर निकायों के 545 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नवादा के मुख्य पार्षद उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह :-
1_पिंकी कुमारी_टमटम
2_रश्मि गुप्ता साहू_चरखा
3_नर्गिश सबनम_नल
4_अलका कुमारी_कप प्लेट
5_पूनम कुमारी_प्रेशर कुकर
6_मुश्तरी खातून_कबूतर
7_सुमैया अहमद_मछली
8_सलमा खातून_टाइपराइटर
9_नीलम कुमारी_ताला चाबी
10_जेबा नाज_मोटरसाइकिल
11_मंजू देवी_सिलाई मशीन
12_वाजदा परवीन_चारपाई
उप मुख्य पार्षद
1_शमा परवीन_आम
2_पूनम कुमारी_कुल्हाड़ी
3_संगीता मालाकार_स्कूटर
4_माधुरी देवी_तितली
5_बबिता सिंह_टेबल फैन
6_नाज रफत_चश्मा
7_कंचन विश्वकर्मा_गेहूं की बाली
8_कंचन देवी_पीपल का पत्ता
9_रेहाना महबूब_पानी का जहाज
10_कल्पना कुमारी_घड़ा
_____
वारिसलीगंज_ मुख्य पार्षद
1_अभय कुमार_कप प्लेट
2_विनोद कुमार_चरखा
3_नागेंद्र कुमार_टमटम
4_संजय सिंह_टाइपराइटर
5_शशि भूषण कुमार_चारपाई
6_पंकज कमलिया_प्रेशर कुकर
7_संजू कुमारी_मछली
8-नवीन कुमार-ताला चाबी
9-रुपेश कुमार-सिलाई मशीन
10-संजय कुमार-वैन
11-उमेश प्रसाद-मोटरसाइकिल
12_ -दीपक वर्णवाल-नल
13-रेखा देवी-कबूतर
वारिसलीगंज-उप मुख्य पार्षद
1-ज्ञानदेव कुमार-पीपल का पत्ता
2-अरुण प्रसाद-गेंहू की बाली
3-पुष्पा देवी-घड़ा
4-सुरेंद्र यादव-तितली
5-विशेश्वर प्रसाद-टेबल फैन
6-राजा राम सिंह-चश्मा
7-राम रतन सिंह-कुल्हाड़ी
_____
रजौली_मुख्य पार्षद
1-मानती देवी-टमटम
2-रुक्मिणी देवी-सिलाई मशीन
3-ममता देवी-ताला चाबी
4-उषा देवी-कप प्लेट
5-कंचन कुमारी-मोटरसाइकिल
6-सबीना खातून-कबूतर
7-पूनम देवी-नल
8-रिंकू कुमारी-प्रेशर कुकर
रजौली-उप मुख्य पार्षद
1-किरण देवी-गेंहू की बाली
2-रिंकी वर्णवाल-कुल्हाड़ी
3-गीता देवी-पीपल का पत्ता
4-सरिता देवी-तितली
5-सुचिता देवी-पानी का जहाज
6-प्रीति कुमारी-घड़ा
7_संगीता कुमारी- टेबल फैन
8-फिरोजा खातून-चश्मा