BiharPoliticalState

चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, बैनर-पोस्टर लिए प्रचार-प्रसार में कूदे समर्थक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के सभी 3 नगर निकायों के 545 उम्मीदवारों को रविवार 25 सितंबर की शाम चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है
उम्मीदवार चुनाव चिन्ह का बैनर-पोस्टर बनवाकर समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में कूद गए हैं। प्रत्याशियों की चहलकदमी से गली मोहल्ला गुलजार हो रहा है।
सोमवार 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुआ है। ऐसे में शुभ मुहूर्त में अधिकांश प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार में उतर गए हैं। तीनों निकाय क्षेत्रों में मुख्य और उप मुख्य पार्षद के कई प्रत्याशी मैदान में हैं। फिलहाल, सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में चुनावी तस्वीर साफ होगी।
नवादा से मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव चिन्ह :-
1-पिंकी कुमारी-टमटम
2-अलका कुमारी-कप प्लेट
3-पूनम कुमारी-प्रेशर कुकर
4-मुश्तरी खातून-कबूतर
5-नर्गिश सबनम-नल
6-सुमैया अहमद-मछली
7-सलमा खातून-टाइपराइटर
8-नीलम कुमारी-ताला चाबी
9-जेबा नाज-मोटरसाइकिल
10-मंजू देवी-सिलाई मशीन
11-वाजदा परवीन-चारपाई
12-रश्मि गुप्ता साहू-चरखा
उप मुख्य पार्षद -नवादा:-
1-शमा परवीन-आम
2-पूनम कुमारी-कुल्हाड़ी
3-संगीता मालाकार-स्कूटर
4-माधुरी देवी-तितली
5-बबिता सिंह-टेबल फैन
6-नाज रफत-चश्मा
7-कंचन विश्वकर्मा-गेहूं की बाली
8-कंचन देवी-पीपल का पत्ता
9-रेहाना महबूब-पानी का जहाज
10-कल्पना कुमारी-घड़ा
वारिसलीगंज-मुख्य पार्षद:-
1-अभय कुमार-कप प्लेट
2-विनोद कुमार-चरखा
3-नागेंद्र कुमार-टमटम
4-संजय सिंह-टाइपराइटर
5-शशि भूषण कुमार-चारपाई
6-पंकज कमलिया-प्रेशर कुकर
7-संजू कुमारी-मछली
8-नवीन कुमार-ताला चाबी
9-रुपेश कुमार-सिलाई मशीन
10-संजय कुमार-वैन
11-उमेश प्रसाद-मोटरसाइकिल
12-दीपक वर्णवाल-नल
13-रेखा देवी-कबूतर
वारिसलीगंज-उप मुख्य पार्षद:-
1-ज्ञानदेव कुमार-पीपल का पत्ता
2-अरुण प्रसाद-गेंहू की बाली
3-पुष्पा देवी-घड़ा
4-सुरेंद्र यादव-तितली
5-विशेश्वर प्रसाद-टेबल फैन
6-राजा राम सिंह-चश्मा
7-राम रतन सिंह-कुल्हाड़ी
रजौली-मुख्य पार्षद:-
1-मानती देवी-टमटम
2-रुक्मिणी देवी-सिलाई मशीन
3-ममता देवी-ताला चाबी
4-उषा देवी-कप प्लेट

5-कंचन कुमारी-मोटरसाइकिल
6-सबीना खातून-कबूतर
7-पूनम देवी-नल
8-रिंकू कुमारी-प्रेशर कुकर
रजौली-उप मुख्य पार्षद:-
1-किरण देवी-गेंहू की बाली
2-रिंकी वर्णवाल-कुल्हाड़ी
3-गीता देवी-पीपल का पत्ता
4-सरिता देवी-तितली
5-सुचिता देवी-पानी का जहाज
6- प्रीति कुमारी-घड़ा
7-संगीता कुमारी-टेबल फैन
8-फिरोजा खातून-चश्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button