निवर्तमान एसपी को दी गई भावभीनी विदाई, कामकाज की लोगों ने की प्रशंसा – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में गुरुवार को समारोह आयोजित कर निवर्तमान एसपी डीएस सावलाराम को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिले के नए पुलिस कप्तान गौरव मंगला उपस्थित रहे।
पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने निवर्तमान एसपी को बुके, उपहार आदि प्रदान किया।
मौके पर निवर्तमान एसपी डीएस सावलाराम ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के सहयोग से अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण में काफी सफलता मिली। सभी लोगों के सहयोग से हर तरह की चुनौतियों से निबटने में सहुलियत मिली।
कार्यक्रम को नए पुलिस कप्तान गौरव मंगला, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने संबोधित किया।
मौके पर सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार, रक्षित डीएसपी मदन कुमार, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।