BaandaPoliticalStateUttar-pradesh

पूर्व विधायक के पुत्र पर हुई एफआईआर से बौखलाए पूर्व विधायक ने पुलिस को दे डाली धमकी कहा कि पुलिस को अब भुगतना पड़ेगा”- बांदा |

सहजाद अहमद |

यूपी के बाँदा में पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे के बेटे स्वदेश गौरव शिवहरे व अन्य के विरूद्ध बांदा पुलिस ने घर में घुसकर डकैती डालने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । जिससे आग बबूला होकर पूर्व विधायक ने पुलिस को मुकदमा लिखने के लिए भुगतने की धमकी तक दे डाली है । पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखकर गलती तो की है, अब पुलिस को भुगतना भी पड़ेगा । उन्होंने लिखित पत्र में कहा कि जिस मकान में घुसकर डकैती डालने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है वह मकान दीपक गुप्ता का नहीं है बल्कि वह अरबिंद सिंह का है। वहीं पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि दीपक गुप्ता ने उस मकान को साजिशन नगर पालिका में दर्ज कराया है जिसके लिए पूर्व चेयरमैन मोहन साहू के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां के निवासी शान्ती कंस्ट्रक्सन के मालिक दीपक गुप्ता और पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे के पुत्र स्वदेश शिवहरे उर्फ गोलू (वर्तमान भाजपा सांसद प्रतिनिधि) में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है l इस विवाद के चलते कई बार दोनो पछ पुलिस को तहरीर भी दे चुके हैं l हाल ही में कुछ दिन पहले स्वदेश शिवहरे उर्फ गोलू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे गोलू ने अपने द्वारा किये गए अपराध को स्वम कबूला था की “कैसे अपने साथी निर्भय सिंह मोंटी आदि द्वारा इन लोगो ने अपराध किया था और खुद इकबालिया बयान किया था कि कैसे बांदा के शांति गुप्ता कंस्ट्रक्शन एंड रियल एस्टेट प्रा लि कम्पनी के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता के मकान पर उसने कैसे कब्जा और लूट पाट की सरेआम गोलियां चलाई और कैसे दीपक कुमार गुप्ता के कर्मचारियों को थूक चटा कर मारा था” ।

वहीं शान्ति नगर स्थित एक मकान का है जहाँ पर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। भाजपा नेता दीपक गुप्ता की मानें तो उस मकान को पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र स्वदेश गौरव शिवहरे ने विक्रय करवाया था जिसमें बकायदा वह खुद गवाह भी हैं । सभी साक्ष्यों के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने पालिका के रजिस्टर में अंकित करवाया था । वहीं दूसरी तरफ स्वदेश गौरव शिवहरे व अन्य लोगों ने दीपक पर दबंगई के दम पर मकान में कब्ज़ा करने का आरोप लगाकर मुकदमा पूर्व में पंजीकृत करा दिया था । दीपक गुप्ता ने मीडिया से आज बातचीत करते हुए बताया कि जिस मकान में स्वदेश गौरव शिवहरे ने मकान बेचने वाले से जबरन कब्जा करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था, उसमें वह इस बात के गवाह हैं कि मकान दीपक गुप्ता ने खरीद लिया है । दीपक गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि स्वदेश गौरव शिवहरे वायरल वीडियो में खुद स्वीकार रहे हैं कि हमने मकान के विषय में फर्जी मुकदमा लिखवा दिया है । वहीं दीपक गुप्ता पर फ़र्जी मुकदमा लिखाने के आरोप पर बताया कि डीआई साहब ने स्वदेश गौरव शिवहरे के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ही मुकदमा पंजीकृत कराया है, और पुलिस पर मुझे पूरा विश्वास है वह न्याय करेगी, अब देखना यह है कि पुलिस पूर्व विधायक के बयानों के मुताबिक भुगतेगी या फिर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button