BiharLife StyleState

प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी मना रहे थे रंगरेलियां , आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर पंचों ने कराई शादी – नालंदा ।

रवि रंजन ।

नालंदा ज़िला के चंडी थाना छेत्र में प्रेमी प्रेमिका को रंग रेलिया मना रहे युवक की कराई गई शादी ..

प्रेम प्रसंग में अंधे होकर प्रेमी प्रेमिका के घर में मना रहे थे रंगरेलियां , रंगे हाथों पकड़े गए , जिसके बाद परिजनों ने पंच बुलाकर बैठक की जिसमे लड़का तथा लड़की के परिजनों को बुलाया गया जिसमे ग्रामीणों में काफी आक्रोस था ।

जिसमे पंच ने निर्णय लिया कि लड़का – लड़की दोनों की शादी रविदास की मूर्ति के समक्ष करा दी जाय ।
दरअसल पूरा मामला ये है कि चंडी थाना छेत्र के रूपसपुर टोला निवासी इंदल बेलछी गावँ निवासी सविता से प्रेम करता था जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को नही थी ।
13 तारीख की रात्रि में इंदल अपने प्रेमिका सविता से मिलने उसके घर चला गया जिसे ग्रामीणों अर्ध रात्रि को घर मे घुसते देख लिया जिसके बाद सविता के घरबालो को इसकी सूचना दी ।जिसके बाद सविता की चाची ने घर का दरवाजा खोला तो दोनों को आपत्ति जनक हालत में देखा जिसके बाद पंचो ने बैठक बुलाकर दोनों की शादी पास के रविदास स्थल पर जाकर करा दी । इस शादी से ग्रामीण में जहाँ रोष काम हुआ बही दोनों प्रेमी प्रेमिका प्रेम बंधन से पवित्र शादी बंधन में बंध गए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button