आरओबी चालू होने के बाद भी वारिसलीगंज बाजार में जाम ही जाम से हर कोई परेशान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्ति दिलवाने को ले क्षेत्रवासियों की मांग पर रेलवे द्वारा वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर करोड़ों की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया। बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अभी भी वारिसलीगंज बाजार के लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।
वजह बड़े ट्रकों, हाइवा, आदि के अलावा माल ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों को ओवर ब्रिज के रास्ते नहीं ले जाकर वाहन को बाजार होकर ले जाया जाता है। जिस कारण हर समय जाम की स्थिति से क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ रहा है।
स्कूली बच्चों की बस भी फंस जाती है जाम में :-
-जाम के कारण आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का वाहन, एंबुलेंस, अधिकारियों का वाहन घंटों जाम में फंसा रहता है।
जाम से निजात पाने के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा काफी लंबे समय से बायपास सड़क में सिमरीडीह के पास से आरओबी निर्माण की मांग की जाती रही है। फलत: सरकार द्वारा आरओबी का निर्माण करवा दिया गया। जिसे लगभग डेढ़ वर्ष पहले आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
ओवरब्रिज चालू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि माल ढुलाई में लगे वाहनों के साथ साथ अन्य बड़े वाहनो के आवागमन से वारिसलीगंज बाजार को मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन ओवरब्रिज चालू होने के बाद भी बालू लदा ट्रैक्टर सहित बड़ा मालवाहक वाहन अब भी बाजार के रास्ते अपने गंतव्य को जा रही है। जिस कारण प्रतिदिन बाजार में घंटों जाम लग रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बड़े वाहनों के इस मार्ग से आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है।