
रवीन्द्र नाथ भैया |
शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना परिसर में थनाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जनता दरवार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र से पांच जमीनी विवाद का मामला आया। जिसमें चार मामले को दोनों पक्ष के आपसी सहमती एवम कागजात के आधार पर ऑन स्पोर्ट निष्पादन किया गया।
एक मामला बैजनाथपुर गांव से आया जिसमें बह्मदेव चौधरी व महेश्वर यादव में एक पक्ष के नही रहने के कारण सुनवाई नही किया गया। खटाँगी पँचायत के बकड़झोली में मांझी समाज के लोगो को मिली परवाना को देखते हुए आर ओ अमित कुमार ने मापी कराने का आदेश जारी किया ।
मौके पर सी आई ओमप्रकाश, मुंद्रिका पासवान, शशि सिन्हा, अनुज कुमार, बंटी सिंह राजपूत, पूर्व मुखिया रामलखन यादव, पव सरपंच सुरेश चौधरी, समाजसेवी राजेंश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।