
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय रामे,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भट्टबिगहा, प्राथमिक विद्यालय फ़ाजिलपुर,प्राथमिक विद्यालय शादिकपुर पहुंचे और विद्यालय बच्चों के शिक्षण कार्यो के अलावा अन्य चीजों का जायजा लिया।
निरीक्षण के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी चौधरी ने बताया मध्य विद्यालय रामे में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कमी देखी गई , उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया , ताकि बच्चों को शिक्षा का सही लाभ मिल सकें।
कहा गया उत्क्रमित मध्य विद्यालय भट्ट बिगहा,प्राथमिक विद्यालय शादिकपुर में विद्यालय साफ सुथरा व पठन पाठन ठीक ठाक पाया गया ,वही प्राथमिक विद्यालय फ़ाजिलपुर की स्थिति ठीक मिली है। सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन बनते हुए देखा गया।
उन्होंने बीआरसी भवन में बीईओ,प्रखंड एमडीएम प्रभारी,बीआरपी के साथ बैठक किया। बैठक में कई निर्देश बीईओ व बीआरपी को दिया गया।उन्होंने कहा बैठक में लेखापाल सुधीर कुमार के अनुपस्थित रहने के कारण स्पस्टीकरण की मांग किया गया। वही बीआरसी भवन परिसर में गंदगी का ढेर रहने पर साफ सफाई करने का निर्देश बीईओ दिया गया है। भवन में रह रहें अंचल गार्ड को अंचल कार्यालय या थाना परिसर में बनें भवन में जाने का निर्देश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा बीईओ के माध्यम से जांच प्रतिवेदन नहीं भेजा जा रहा है,जांच प्रतिवेदन जल्द भेज दें। सभी आगत पत्रों को आगत पंजी में सही तरीके से संधारण करने का सुझाव दिया गया । निःशक्त से संबंधित बीआरपी को कहा गया कि जिला कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जाता है,जिसमे दिव्यांगता प्रमाण पत्र,,यूडीआईडी कार्ड,बच्चों का नामांकन,श्रवण बाधित बच्चों को कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है।
मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा,प्रभारी बीईओ कोमोद नारायण,मध्याह्नन प्रभारी सुभाष कुमार,बीआरपी अशोक कुमार, सुबोध कुमार, समावेशी शिक्षक सह बीआरपी आनन्द कुमार,नीतू कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।