बोरिंग चालू नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए नगर विकास मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाया – पटना सिटी |

आनन्द कुमार |
पटना सिटी मोगलपुरा खिरनी का पेड़ स्थित कंप्लीट बोर्डिंग पिछले 6 महीना से बोरिंग चालू नहीं होने पर आज लोगों में आक्रोश प्रकट करते हुए नगर विकास मंत्री मुर्दाबाद,नगर आयुक्त, मुरादाबाद,पानी की समस्या दूर करो,यथाशीघ्र बोरिंग चालू करो,आदि नारे लगा रहे थे इसका नेतृत्व निगम पार्षद श्रीमती शोभा देवी पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि पिछले 6 माह से बोरिंग कंप्लीट होने के बाद भी बिजली विभाग को संवेदक द्वारा राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति नहीं किया है यह योजना 2016 में नगर विकास विभाग के द्वारा बोरिंग के लिए पटना नगर निगम को प्राक्कलन 83,85,700/राशि उपलब्ध कराई थी जिसमें बिजली विभाग की प्राक्कलन राशि 514300/राशि दी गई थी बिजली विभाग ने इतनी कम प्राक्कलन राशि से कार्य नहीं किया! तथा पुनरीक्षित प्राक्कलन 13,25,645 रूपया का डिमांड कार्यपालक अभियंता,नगर विकास प्रमंडल जलापूर्ति पटनानगर निगम ने पत्रांक संख्या 2157 दिनांक 29/10/21को मुख्य अभियंता पटना नगर निगम को दी गई थी! अभी तक इस पत्र के आलोक में नगर आयुक्त के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ! निगम के कार्यालय में पूछने पर बताया गया की पुनरीक्षित प्राक्कलन का स्टैंडिंग कमिटी से निर्णय लिया जाएगा उस तिथि के बाद 52,53,54,55 की कार्यवाही एवं बोर्ड की बैठक में पार्षद माननीय पार्षद श्रीमती शोभा देवी ने पूछने पर कार्य हो जाने की बात कही गई! इस तरह के जनहित के सवालों को किसी भी पदाधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया!बाध्य होकर आक्रोशित जनता के साथ आंदोलन किया जा रहा है! पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा पवित्र रमजान एवं रामनवमी ऐसे त्योहारों में पानी के लिए लोग परेशान हैं जहां भीषण गर्मी में पानी का घोर संकट कोऑपरेटिव ,छोटी बाजार फौजदारी कुआं टिकिया टोली लाला टोली पाली कोली नोढाल आदि दर्जनों मोहल्लों में पानी का घोर संकट है प्रदर्शन में शामिल फेकिनी देवी,कौशल्या देवी शीला देवी,धर्मशिला देवी मोहम्मद तनवीर,मोहम्मद जाहिद,बलराम कुमार रामानंद प्रसाद,अंबिका पासवान,अशोक राम रामफल पासवान ,विजय पासवान,मंजू देवी,गीता देवी आदि सभी लोगों ने हाथ में बाल्टी एवं तसला लेकर सरकार एवं निगम प्रशासन के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किया! निगम पार्षद श्रीमती शोभा देवी ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो जल्द नगर आयुक्त का घेराव करेंगे!