BiharLife StyleState
बैंक में कार्यरत लेखपाल के स्थानांतरण के बाद दी गयी विदाई – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज बाजार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मसौढा में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बैंक में कार्यरत लेखपाल रवि साहू को उपस्थित लोगों ने सम्मान पूर्वक विदाई दिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुष्पमाला व अंगवस्त्र समेत अन्य सामग्री को देकर भावभीनी विदाई दी।
कहा गया लेखपाल रवि वर्ष 2017 में बैंक में योगदान दिया था। इनका स्थांतरण जिले के रजौली प्रखंड के हरदिया ब्रांच में हुआ है। इस दौरान लोगों ने उनके कार्यो की काफी सराहना की।
मौके पर बैंक कर्मी मनोज कुमार, श्रवण कुमार, ब्रजेश कुमार विद्यर्थी, संजय कुमार सतीश कुमार मिश्रा, राज प्रियदर्शी, आनन्दी कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।