
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर गांव के निकट ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद अपने बेटे सतीश कुमार के साथ नवादा से लौट रहे थे। इस बीच चातर गांव के निकट अवैध क्रॉसिंग को पार करने के दौरान बाइक तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन से टक्करा गयी। इससे बिंदेश्वरी प्रसाद की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिंताजनक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक चला रहा था। उनको कुछ समझ में नहीं आया और वह बिना ट्रेन देखे अवैध रेलवे क्रॉसिंग को पार करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षर्दशियों ने बताया कि बाइक का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया।
घटना की सूचना मिलने पर अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि अवैध क्रॉसिंग के दौरान कई बार यहां पर दुर्घटना हुआ है।