
रवीन्द्र नाथ भैया |
सदर हाॅस्पीटल सभागार में डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में टीओटी फाइलेरिया उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष कार्यक्रम में सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ कई डाॅक्टर उपस्थित थे.
बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया के रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के लिए दवा का सेवन ससमय और डाॅक्टर के निर्देश पर अवश्य करे। स्वास्थ्य विभाग जिले के फाइलेरिया से मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है। रोगियों को चिन्हित करना और आवश्यक दवा उपलब्ध कराने के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है। 07 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग करें।
कार्यक्रम के तहत ड्रग, एडमिनिस्टर के द्वारा घर-घर जाकर सभी पात्र व्यक्तियों को दवा खिलाना है। जागरूकता के अभाव में सभी पात्र व्यक्ति दवा का सेवन नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण फाइलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई होती है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी विभागों का अपेक्षित सहयोग और कन्वर्जेन्स अत्यन्त ही आवश्यक है। सर्वजन दवा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए जीविका दीदीयों का सहयोग लिया जायेगा। चन्द्रशेखर प्रोजेक्ट कन्सर्न इंटरनेशनल का अपेक्षित सहयोग रहा।