BiharLife StyleState

 ग्राहक सेवा केंद्र पर वित्तीय साक्षरता पर कैम्प लगा – पूर्णिया |

संतोष कुमार |

भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, पूर्णिया के द्वारा  ग्राहक सेवा केंद्र गरेल, दमगाड़ा  और  मोगलिया पुरंदाहा में ग्राहक सेवा केंद्र पर वित्तीय साक्षरता पर कैम्प लगा कर प्रकाश डाला और आम लोगों में वित्तीय जागरूकता लाने तथा उन्‍हें धन प्रबंधन, बचत का महत्‍व, बैंकों में बचत रखने के लाभ, बैंकों द्वारा दी जानेवाली अन्‍य सुविधाओं और वित्तीय रूप से साक्षर होने का अर्थ पैसे का बेहतर रखरखाव होता है बताया गया
वित्तीय समावेशन का उद्देश्य रहा है कि बैंकिंग सुविधाएं, बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं आम नागरिकों तक पहुंचाना। मौके पर बीसीएफ अजयकांत झा के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार का लक्ष्य है ग्राहक सेवा केंद्र से वित्तीय समावेशन यानी हरेक आदमी का खाता होना के साथ वित्तीय साक्षर भी करना और सभी के जीवन को सुरक्षित करना जिसमें ग्राहक केंद्र का बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका होता है।पीएम जन धन योजना  वित्तीय समावेशन का उद्देश्य रहा है कि बैंकिंग सुविधाएं, बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं आम नागरिकों तक पहुंचाना
साथ हीं उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अजय कांत झा ने ग्राहकों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी बैंक के ग्राहकों को धोखेबाजों से स‍तर्क रहने की सलाह दी और कहा है कि कभी भी अपने खाते  का लॉगिन डिटेल्‍स, व्‍यक्तिगत जानकारी, केवाईसी की फोटोकॉपी,कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड, ओटीपी, फिंगर प्रिंट आदि का किसी भी अनजान व्‍यक्ति या एजेंसी के साथ  साझा न करें। इस तरह के गोपनीय जानकारी को अनाधिकृत/असत्‍यापित वेबसाइट या एप्‍लीकेशन पर भी न डालें। मौके पर  सीएसपी के संचालक समेत बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button