
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सात चिमनी भट्ठा मालिकों द्वारा अपेक्षित दस्तावेज खनन विभाग को जमा नहीं करने को लेकर उक्त मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त ईंट उद्योगों को बन्द करने का निर्देश दिया है।
खान निरीक्षक अमित कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मीर बीघा के ग्रामीण जनता ईट उद्योग के मालिक रामेश्ष्र प्रसाद, ठेरा गांव के हीरो ईंट के मालिक अनंत कुमार, मकनपुर ग्रामीण भवानी ईंट उद्योग के मालिक मनोज कुमार, बाघीबरडीहा के बीएन ईंट भट्ठा के मालिक नवल किशोर प्रसाद, टीका बीघा ग्रामीण निभा ईंट भट्ठा के मालिक विरेंद्र कुमार, कोचगांव ग्रामीण दुर्गा ईट उद्योग के संचालक अशोक कुमार तथा जलालपुर ग्रामीण पीडीए ईंट उद्योग के मालिक रविंद्र कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि सत्र 2021-22 में पर्यावरण से सम्बन्धित स्वीकृति पत्र, स्वामित्व पत्र तथा प्रदूषण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं जमा करने के अलावा बगैर अनुमति उत्खनन एवं विहित अपेक्षित दस्तावेज जमा नहीं करने के साथ कई अन्य आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी के अनुसार उक्त सभी ईट भट्ठा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिकी के बाद गलत तरीके से क्षेत्र में संचालित चिमनी ईट भट्ठा मालिकों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।