AdministrationBiharCrimePoliticalState

राशि गबन के मामले में चिन्हित 16 में से 12 मुखियाओं पर दर्ज हुई प्राथमिकी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में लघु सिंचाई के तहत क्रियान्वित की जा रही कई योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. उन्होंने कार्यपालक अभियंता लधु सिंचाई को स्पष्ट निर्देश दिया कि नलकूप में कार्य कराने के लिए संबंधित मुखिया के द्वारा जो राशि दी गई हैऔर कार्य नहीं कराया गया है, उसे राशि रिकवरी के लिए विभागीय निदेश के आलोक में कार्य करें.
कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई सर्वेश कुमार ने बताया कि अभी तक 16 मुखिया को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 12 मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत 04 मुखिया के द्वारा राशि वापस की गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में खराब नलकूपों को मरम्मत कराने के लिए दो से ढ़ाई लाख संबंधित मुखिया को राशि उपलब्ध करायी गई थी, लेकिन मुखिया जी के द्वारा नलकूप की मरम्मत नहीं करायी गयी और न हीं राशि को लौटायी गई. जो मुखिया राशि वापस नहीं करते हैं, उनकी गिरफ्तारी कराने का निर्देश दिया गया.
लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा 05 एकड़ से अधिक रकबा वाले 26 तालावों की सूची कमिटी के समक्ष उपस्थापित की गयी. एक एकड़ से अधिक आहर, पईन एवं चेक डैम की कुल 61 स्थलों की सूची बैठक में दी गयी.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में दो दिनों के अन्दर फिर से सर्वे करें और 05 एकड़ से अधिक रकवा वाले सभी तालाबों की सूची उपलब्ध करायें. प्राप्त सूची के अनुसार अकबरपुर प्रखंड के 02, रोह- 10, हिसुआ-01, नवादा-05, नारदीगंज-01, रजौली-01 और सिरदला-06 तालाब/पोखर का जीर्णोद्धार का कराया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार तक ऐसे सभी पोखरा/तालाबों की सूची उपलब्ध करायें जिनका जीर्णोद्धार किया जाना है.
बैठक में दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त , सर्वेश कुमार चैधरी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button