
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के खलिहान में 20 बीघा नेवारी पूंज में आग लगने से लगभग 50 लाख रुपए से ऊपर की के नुकसान हुई है। जिसके बाद किसान रघु यादव का रो रो कर बुरा हाल है।
आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अब तक किसी को नहीं प्राप्त हुआ है। फायर विभाग को 6 घंटा तक आग पर काबू पाने के लिए लगातार फायर विभाग की टीम की गाड़ी मंगाई गई।
बता दें सिरदला थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में आग लगी है।
ग्रामीणों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित किसान रघु यादव ने बताया कि खलिहान एक ही जगह था, जहां नेवारी का गांज लगा हुआ था। आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।स्थानीय लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया। जब आग की लपट उठने लगी तो पता चला। फिर गांव के लोग शोर गुल करते हुए दौड़े। समरसेबल पंप चालू काफ़ी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आगजनी की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है। लिखित आवेदन के आधार पर मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।
सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया। सभी लगभग हजार से ऊपर का नुकसान हुआ है। नेवारी जल कर राख हो गई । आग का तांडव देखकर पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे।