BiharCrimeHealthState

सदर अस्पताल में लगी आग, मची अफरा तफरी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

सदर अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। आग की लपटें देख असपताल में भर्ती रोगी व उनके परिजनों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना बाद पहुंची दमकल की दो वाहन काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए।
आग उस समय लगी, जब नीलाम कबाड़ी को गैस कटर से काटकर हटाया जा रहा था।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल का जर्जर वाहन, टेबल, कुर्सी, अलमीरा तथा बेड सहित अन्य लोहे का समान एमएसटीएस द्वारा नीलाम किया गया था। नीलामी का समान लेने वाले ठेकेदार कबाड़ को गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे। इस दौरान एक वाहन को गैस कटर से काटकर हटाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी गैस कटर की आग वाहन के टायर को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटें अन्य समान को भी अपने आगोश में ले लिया।
आग की लपटें और धूंआ देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका में इधर उधर भागने लगे, लकिन जब दमकल वाहन को आग बुझाते देखा, तब लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का मानना है कि कबाड़ी की लापरवाही से आग लगी है, यह तो गनीमत रहा कि आग की लपटे बढ़ने के पहले दमकल पहुंच आग पर काबू पा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button