
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज बाईपास स्थित माफी रोड चौक से 100 गज उत्तर एक तीन मंजिल बिंल्डिंग के निचले तल स्थित डालडा, फार्च्यून, देवदार की लकड़ी तथा हुमाद, थर्मोकोल पत्तल, गिलास आदि सामानों के गोदाम में अचानक आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा करीब 10-15 लाख रुपये का सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया।
घटना में सिमरी डीह ग्रामीण बद्री नारायण सिंह का सम्पूर्ण मकान शीशे की तरह फट गया है। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद नवादा से अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था ।
घटना की सूचना बाद उक्त स्थल पर गांव एवं शहर के हजारों की संख्या में लोग जमा थे। आग ने पूरी तरह अपना रूप धारण कर लिया है।
आसपास के ग्रामीणों के द्वारा भी आग पर काबू पाने को लेकर काफी कोशिश की गयी।
आग कैसे लगी है, इसके बारे में कोई स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी फायर विभाग व वारसलीगंज पुलिस को दी गई।
फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की ।