
रवीन्द्र नाथ भैया |
साइबर ठगी मामले में पुलिस ने पहले पिता बाद में पुत्र को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के साइबर ठगी में महारत हासिल कर चुके भवानी बिगहा गांव से जुड़ा है।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ पंचायत के भवानी बिगहा गांव में छत्तीसगढ़ पुलिस ने थाना पुलिस की मदद से छापेमारी कर एक साइबर अपराधी रामप्रवेश प्रसाद को 4 लाख 59 हजार 7 सौ कैष के साथ गिरफ्तार किया था।
छापेमारी के दौरान रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गया रामप्रवेश का पुत्र को पुलिस ने पिता की गिरफ्तारी से महज 24 घंटे बाद ही ठगी के मुख्य सरगना सूरज कुमार को भी मोबाइल लोकेशन के आधार पर नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 बलबापर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर ठगी मामले से जुड़े दोनों पिता- पुत्र को कोर्ट के आदेश बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। छत्तीसगढ़ से आए पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया कि गिरफ्तार आरोपी केएफसी का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी किया करता है। आरोपी ठग के द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई तालपुरी निवासी स्व शंकर के पुत्र राकेश कुमार से फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 9 लाख 30 हजार 500 रूपये की ठगी की थी। ठगी के शिकार पीड़ित द्वारा साइबर अपराधियों का मोबाइल नंबर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई। दिए गए नंबर के लोकेशन के आधार पर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई थी, जहां से रोही महतो का पुत्र रामप्रवेश प्रसाद को ठगी से अर्जित की गई नकदी, सहित अन्य सामान जब्त की गई थी, जबकि छापेमारी की भनक लगते ही ठगी के धंधे का सरगना सूरज कुमार मौके से फरार होने में सफल हो गया था।
गिरफ्तार सूरज के पास से 7450 रुपये नकद तथा 3 मोबाइल सेट बरामद किया गया है। ठगी में संलिप्त पिता-पुत्र को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
बता दें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का भवानी बिगहा गांव नालंदा जिले के कतरीसराय तथा नवादा के काशीचक प्रखंड के सीमा पर अवस्थित है, जहां के अधिकांश युवक पठन-पाठन बाद ठगी के धंधे से जुड़ कर काफी कम दिनों में करोड़पति बनकर लक्जरी वाहनों एवं शहरी क्षेत्र में आकर्षक भवनों के मालिक बने बैठे हैं।
इससे पहले भी भवानी बिगहा गांव में कई राज्यो की पुलिस छापेमारी कर जालसाजों को नकदी के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
पिछले 12 अगस्त 2022 को भवानी बिगहा गांव में तेलंगाना के हैदराबाद की पुलिस ने चार साइबर जालसाजों को एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई थी, बावजूद धंधा अनवरत जारी है।