BiharLife StyleRajasthanState

17-18 दिसम्बर 2022 को उदयपुर में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित-राजीव रंजन – पटना |

रवि रंजन |

पटना : बिहार प्रदेश कायस्थ कांफ्रेंस की विस्तारित कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि दो वर्षों से भी कम की छोटी सी आयु में इस संगठन ने विश्व के दो दर्जन देशों एवं 25 प्रांतों में अपनी इकाइयाँ गठित की हैं।वहीं 200 से अधिक स्थानों पर शंखनाद यात्रायें,विश्व कायस्थ महासम्मेलन,नेपाल में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के साथ साथ अब आगामी 17-18 दिसंबर2022 को राजस्थान के उदयपुर शहर में प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि रोज़गार,विवाह,कैरीअर काउंसलिंग,पर्यावरण संबंधी जागरूकता,कुटीर उद्योग एवं समाज के अंदरूनी विवादों के निष्पादन में भी संगठन बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है।24 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए विराट आयोजन प्रस्तावित है।
श्री प्रसाद ने कहा कि इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिलावार सम्मेलन एवं बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाये जाएँगे।अपने गौरवशाली अतीत को दुहराने के लिए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस योजनाबद्ध तरीक़े से भावी रणनीति पर कार्य करने के लिये संकल्पित है।
बैठक में प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने स्थानीय निकायों में समाज के लोकप्रिय उम्मीदवारों की जीत के लिए संगठन को कमर कस कर लगने का आह्वान करते हुए कहा कि पटना में मेयर प्रत्याशी श्रीमती विनीता कुमारी समेत विभिन्न निकायों के प्रत्याशियों के समर्थन की सूची जारी की गई है।अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक अभिषेक ने आगामी एक वर्ष के लिये संगठन के कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर,प्रियरंजन,संजय कुमार सिन्हा,राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा ,दीप श्रेष्ठ,सुबाला वर्मा,राजेश कुमार डब्लू,अतुल आनंद सन्नु,हरि कृपाल,संजू,कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, शिवानी गौड़,अनिल दास,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन ,महासचिव संजय कुमार सिन्हा,जयंत मल्लिक,आशुतोष ब्रजेश,बलिराम जी,दिवाकर कुमार वर्मा, अजय अमबष्ठ, मुकेश महान,पीयूष श्रीवास्तव, सुशांत सिंन्हा, रवि सिन्हा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नंदा कुमारी,पटना ज़िला अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,महासचिव धनंजय प्रसाद,निशा पराशर,अनुराग समरूप,रश्मि सिन्हा,ज्योति दास,वंदना सिन्हा,नूतन सिन्हा,रतन कुमार सिन्हा,रवि शंकर चैनपुरी,अमित प्रकाश श्रीवास्तव,शैलेश कुमार,प्रवीण सिन्हा,रवि शंकर चैनपुरी,विनय देवकुलियार,निखिल वर्मा,मनीष कुमार,धर्मांश रंजन,सरोज सिन्हा,चंदन सहाय,नीरज कुमार,सरोज सिन्हा,रविशंकर प्रभाकर,अरविंद सिन्हा,सौरभ श्रीवास्तव,बिंदुभूषण प्रसाद,अरविंद प्रियदर्शी,नवीन सिन्हा,ललित सिन्हा,शशांक शेखर,रुद्र प्रताप लाल,कृष्ण गोपाल सिन्हा,कैप्ट राणेश,निहारिका कृष्ण अखौरी,शालिनी कर्ण,सागरिका वर्मा समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button