
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन गांवों में पुलिस ने गुरुवार की रात में छापेमारी किया। मौके पर पुलिस ने 9 लीटर देशी शराब को बरामद किया,साथ में विभिन्न कांड के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया।
बताया जाता है कि एएसआई रामभजन सिंह ने पुलिस बल के साथ मटिहानी गांव में छापेमारी किया। इस दौरान मारपीट व छेड़खानी से संबंधित कांड संख्या 66/21 के फरार अभियुक्त अर्जुन चौहान को गिरफ्तार किया। इसके अलावा उसी गांव के मारपीट से संबंधित कांड संख्या 229/21 के नामजद अभियुक्त चंदन यादव व रामाशीष यादव को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद सभी फरार चल रहें थे। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है।
इधर, एएसआई बिनोद कुमार यादव ने पुलिस बल के सहयोग से सिरपतिया गांव में छापेमारी की। उन्होंने मौके पर शिव चौहान की पत्नी अंजू देवी के घर से 9 लीटर महुआ शराब व उसके घर में उसी गांव के शराब पीते रामावतार साव को गिरफ्तार किया ।
आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 107/22 दर्ज किया गया है । सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।