
संतोष भारती |
कतरीसराय (नालंदा) : रविवार की शाम थानाक्षेत्र के विभिन्न गाँव से पाँच शराबियों को शराब के नशे में धुत्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सरद कुमार रंजन ने बताया कि सुचना मिलते ही मायापुर मुसहरी में पुलिस का धाबा देखकर शराबी भागने की सोचता तबतक जितेन्द्र कुमार व रोहन माँझी समेत शिलाव थाना क्षेत्र के मितमा गाँव निवासी चन्द्रिका मांझी जो अपने ससुराल मायापुर आया हुआ था तीनों को मायापुर गाँव से गिरफ्तार किया वही अहियाचक मुहल्ले से सुरज माँझी सहित वादी मुसहरी से दुलिरचंद माँझी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।