
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर पांच मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया। इस क्रम में चोरी की चार मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ आरंभ कर दी गई है।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि वारिसलीगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। आसूचना संग्रह के पश्चात छापामारी दल का गठन किया गया। अलग-अलग स्थानों में छापामारी कर पांच को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जप्त कर जांच आरंभ कर दी।
उन्होंने बताया कि चोरी की बरामद मोटरसाइकिल पटना,लखिसराय समेत अन्य स्थानों की है। आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उनके बताए स्थानों पर छापामारी संभावित है।