CrimeState

बस से गांजा के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार – नवादा |

नवादा : उत्पाद पुलिस ने जिले के रजौली चेक पोस्ट पर टाटा से आ रही राजधानी बस संख्या-जेएच-05 ईएक्स/1970 पर सवार चार लोगों के 4 पिट्ठु बैग से गांजा बरामद किया। इस दौरान एक व्यक्ति जो इन चारों का संरक्षक एवं सरगना था, उक्त चारों के बयान पर उसे भी गिरफ़्तार कर लिया।
बरामद गांजा का कुल मात्रा 19.112 किलोग्राम बताया गया है। गांजा तस्कर में उत्तर प्रदेश राज्य अन्तर्गत कुशी नगर जिले के सेवराही थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी अमरजीत राव का 20 वर्षीय पुत्र पिंटू राव के बैग से कुल 6 पैकेट में 5.746 किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं देवरिया जिला अन्तर्गत नारायणपुर गांव निवासी रविंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र अनुराग यादव के बैग से 5 पैकेट में कुल 4.841 किलो, गौरी बाजार देवरिया निवासी स्व बब्लू गौड़ का 20 बर्षीय पुत्र रितेश देशमुख गौड़ के बैग से चार पैकेट में 4.298 किलोग्राम तथा कुशीनगर जिला अन्तर्गत जटहा थाना क्षेत्र के हीरनही गांव निवासी बीरेन्द्र निषाद का 21 वर्षीय पुत्र हीरामन निषाद उर्फ विरू के अलावा तस्कर गैंग के सरगना सरगहिया गांव निवासी बीरेन्द्र तिवारी का 23 वर्षीय पुत्र नवीन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 27/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच दल का नेतृत्व उत्पाद एसआई बब्लू कुमार, एएसआई कैलाश पासवान तथा एसआई संगम कुमार सहित अन्य सिपाही कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button