ककोलत में आयी बाढ़ से सैलानियों की बढ़ी परेशानी |

रवीद्र नाथ भैया |
नवादा : जिले का कश्मीर कहे जाने वाले शीतल जलप्रपात ककोलत में बाढ़ आने से सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक दस बजे से बारिश आरंभ होने के बाद पानी का बहाव धीरे धीरे बढ़ने लगा जो देखते देखते बाढ़ के रूप में परिणत हो गया.
पानी का तेज बहाव होते ही ककोलत विकास परिषद के यमुना पासवान व उनके सहयोगियों ने सैलानियों से भरे जलप्रपात को खाली कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बाढ़ के कारण आये सैलानियों को बगैर स्नान किये वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा. बाढ़ के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. संवाद भेजे जाने तक रिमझिम बारिश जारी है.
बता दें इसके पूर्व भी ककोलत में कई बार बाढ़ आने से भारी नुकसान हो चुका है. इस वर्ष पहली बार बाढ़ आने की घटना हुई है जबकि अभी बरसात का मौसम शेष है.