
संतोष कुमार |
धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय के तीन केंद्रों पर आज पहली बार बीपीएससी की परीक्षा आयोजित होगी. जिसके प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी देते हुए धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कुल 1200 बीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए धमदाहा में तीन केंद्र बनाया गया है. जहां बेंच डेस्क, बिजली, पानी आदि सभी तरह की सुविधाओं का मुआयना कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि धमदाहा उच्च विद्यालय में 300, बीएनसी इंटर कॉलेज में 400 एवं बीएनसी डिग्री कॉलेज में सबसे अधिक 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बीएनसी डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उनके कदाचारमुक्त परीक्षा की सभी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक होगी ।इसके लिए परीक्षार्थियों को 11 बजे तक किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना है, अन्यथा देरी होने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा।